Samastipur News:तुम बेरोजगार हो… पत्नी के इस ताने ने ले ली जान, सुसाइड नोट में लिखी पूरी दास्तां.

थाना क्षेत्र के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के पास पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | January 9, 2026 7:56 PM

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के पास पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने फांसी लगाने के पहले सुसाइड नोट में पूरी व्यथा को लिखने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 20 दिन पूर्व ससुराल वाले युवक की पत्नी एवं बच्ची को साथ लेकर चले गए थे. लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी हुई थी. सूचना पर पहुंची पटोरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी सेवा निवृत्त पंचायत सचिव एवं क्षेत्र के फुटबॉल खिलाड़ी मिथलेश कुमार सिंह के बड़े पुत्र दिग्विजय कुमार 31ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पटोरी में मातम: फुटबॉल खिलाड़ी के बेटे ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में खोला पत्नी और ससुराल वालों का कच्चा चिट्ठा.

मिथलेश सिंह के दो पुत्र एवं एक पुत्री में बड़ा पुत्र दिग्विजय की शादी कटिहार जिला के कोड़ा थाना क्षेत्र के विन्जी गांव में दो वर्ष पूर्व हुई थी. पत्नी राधिका, ससुर सुजीत सिंह, सास मंजू देवी, साला सोनु,अभिषेक, पत्नी की बड़ी बहन नेहा के द्वारा युवक को बराबर परेशान किया जाता था. शादी के बाद से ही पत्नी अपने दोस्त के पति से मृतक युवक का तुलना करने लगी की सब कमाता है और आप बेरोजगार हैं. ताना मारने लगी.

पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना से युवक ने लगाई फांसी

मृतक युवक के सास ,ससुर, शाला भी ताना मारने लगे कि आप बेरोजगार हैं. फोन पर भी युवक को प्रताड़ित करने लगे. ससुराल वालों ने दहेज़ उत्पीडन का केस करने का भी धमकी दी. युवक यूपीएससी का तैयारी कर रहा था. इन बातों से वह डिस्टर्ब रहने लगा. 20 नवम्बर को मृतक युवक के सास, ससुर, शाला पांच लोगो के साथ आया और युवक के साथ मारपीट कर पत्नी राधिका एवं 5 माह की बच्ची को लेकर चला गया. इसके बाद युवक ने पत्नी से बात करने का प्रयास किया तो बात नहीं करने दिया. बच्ची को वीडियो कॉल पर देखना चाहा तो नही देखने दिया और फोन करके हमेशा ताना मारता रहा. युवक अंत में उब कर शुक्रवार को शाम सात बजे घर से निकला और आठ बजे एक रस्सी खरीद कर घर लौटा. सुसाइडल नोट लिखा.

– यूपीएसपी की तैयारी कर रहा था पीड़ित युवक

जब मां खाना खाने के लिए फोन की तो फोन नहीं उठाया. मां खुद बुलाने गई तो देखा की बेटा छत से लटका हुआ है. बिछावन पर सुसाइडल नोट रखा था. मां के द्वारा शोर मचाने पर सभी लोग पहुंचे और सुसाइडल नोट को पढा. युवक ने चार पन्ने के नोट में अपनी परेशानी को लिखा था. परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंची और मृतक के शव के साथ सुसाइडल नोट ले गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है