नगर निकाय के स्वच्छता सर्वेक्षण सहित कई बिंदुओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 24 बिंदुओं पर नगर निगम व जिला अन्तर्गत सभी नगर निकाय की समीक्षा बैठक की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 11:13 PM

समस्तीपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 24 बिंदुओं पर नगर निगम व जिला अन्तर्गत सभी नगर निकाय की समीक्षा बैठक की गई. जिलाधिकारी के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना पर मुख्य रूप से संबंधित सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गई. साथ ही समस्तीपुर आयोजना क्षेत्र, राजस्व संग्रहण एवं अन्य मुद्दों पर भी समीक्षा की गई. जिलाधिकारी के द्वारा समस्तीपुर नगर निगम का स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के रिपोर्ट कार्ड की भी समीक्षा की गई. नगर निगम समस्तीपुर के द्वारा प्राप्त किये गये रैंकिंग 2023 का एब्सोल्यूट रैंक 3147, स्टेट रैंक 9 तथा नेशनल रैंक 359 में था. उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के लिए बिंदुबार सभी निर्धारित मानकों पर कार्य योजना तैयार कर निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति एवं बेहतर प्रदर्शन करने का निदेश दिया. साथ ही भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करने एवं जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. यही निर्देश अन्य नगर निकाय को भी दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा सभी नगर निकाय से प्राप्त मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना को समीक्षा की गयी.

स्वच्छता सर्वेक्षण में और बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने का दिया निर्देश

समीक्षा के क्रम में परियोजना निदेशक, बुडकाे, समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि चयनित सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निविदा अतिशीघ्र किया जाये. जिलाधिकारी के द्वारा सभी नगर निकाय को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 1.0 के संबंध में सभी नगर निकाय को निर्देश दिया गया कि 31 मार्च 2025 तक लंबित सभी आवासों का निर्माण पूर्ण कर विभाग को संसूचित करने करें. साथ ही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 में सभी नगर निकायों को विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपेक्षित कार्य प्रगति लायी जाये. अन्य नगर निकाय को भी यह दिये गये. राजस्व संग्रहण एवं अन्य के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा नगर निगम के द्वारा किए जा रहे सभी विकासात्मक, सौन्दर्यीकरण एवं अन्य के संबंध में अपेक्षित मार्गदर्शन देते हुए संतोष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है