Samastipur News:पशुपालक किसानों की समस्या पर प्रादेशिक चिंतन
प्रदेश चिंतन बैठक का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय व विभिन्न जिलों के आए पशुपालक किसानों ने समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया
Samastipur News: समस्तीपुर: पशुपालक किसान सेवा संघ की ओर से शहर के मोहनपुर रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में रविवार को पशुपालक किसानों के प्रदेश चिंतन बैठक का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय व विभिन्न जिलों के आए पशुपालक किसानों ने समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. संस्था के संस्थापक वैद्यनाथ चौधरी ने कहा कि राज्य में पशुपालक व दुग्ध उत्पाद किसानों को अपने परिश्रम का सही लाभ नहीं मिल रहा है. इसके कारण लोग गो पालन जैसे कार्यों से विमुख हो रहे हैं. सरकार को इसपर विचार करना चाहिए और पशुपालक किसानों के लिए ठोस रणनीति बनाना चाहिए. उन्होंने सभी पशुपालन किसानों को अपने अधिकार के लिए गोलबंद होने का आह्वान किया. मौके पर काफी संख्या में पशुपालक किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
