Samastipur News:बरामद चोरी की ई रिक्शा हुई गायब, रिलीज का आदेश लेकर थाना का चक्कर लगा रहा पीड़ित
चोरी का एक ई रिक्शा बरामद होने के बाद नगर थाना से गायब होने का एक मामला प्रकाश में आया है. यह घटना डेढ माह पहले की बतायी गयी है.
Samastipur News:समस्तीपुर: चोरी का एक ई रिक्शा बरामद होने के बाद नगर थाना से गायब होने का एक मामला प्रकाश में आया है. यह घटना डेढ माह पहले की बतायी गयी है. हालही में जब पीड़ित ई रिक्शा के मालिक कोर्ट से आदेश लेकर अपना वाहन पुलिस से रिलीज कराने नगर थाना पहुंचा. उसे पता चला कि बरामद ई रिक्शा नगर थाना से गायब है. मामला संज्ञान में आने के बाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने इसकी जांच शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह मामला नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार के पदभार संभालने से पहले का है. फिलहाल ई-रिक्शा के गायब होने को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि बरामद रिक्शा आखिर कहां गई और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है. बतादें कि वर्ष 2024 में 20 अक्टूबर को अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव के रामसुरत राय के पुत्र दिलीप राय ने नगर थाना में आवेदन देकर ई रिक्शा चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि वह पटेल मैदान गोलंबर के पास ई रिक्शा लगाकर पेशाब कर रहा था. इस दौरान किसी ने ई रिक्शा चोरी कर लिया. बाद में नगर पुलिस ने चोरी की उस ई रिक्शा को बरामद किया. सूत्रों के मुताबिक, उस वक्त तत्कालीन थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव नगर थानाध्यक्ष के पदभार में थे. बरामद ई रिक्शा नगर थाना कैंपस में लगी हुई थी. तत्कालीन थानाध्यक्ष ने पीड़ित को कोर्ट से रिलीज ऑर्डर लेकर आने के बाद ई-रिक्शा छोड़ने की बात कही थी. वहीं, इसी दौरान पीड़ित जब कोर्ट से ई-रिक्शा का रिलीज ऑर्डर लेकर आया तब तक नगर थाना के थानाध्यक्ष रहे शिव कुमार यादव का तबादला हो गया था और पुनि अजीत कुमार नगर थाने के नए थानाध्यक्ष बनाए गए थे. नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि यह मामला उनके उनके संज्ञान में आया है. चोरी और बरामदगी का यह मामला काफी गंभीर है और उनके पदभार ग्रहण करने से पूर्व का है. केस के संबंधित आईओ से पूछा जा रहा है और वरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
