Samastipur : आलू कोल्ड स्टोर तक पहुंचना हुआ महंगा

बेलसंडी डीह कोल्ड स्टोर तक पहुंचना बीते 8 वर्षों से एक महंगी और लंबी यात्रा बन चुकी है.

By DIGVIJAY SINGH | November 11, 2025 10:21 PM

विभूतिपुर . प्रखंड क्षेत्र के लोगों और खासकर किसानों के लिए बेलसंडी डीह कोल्ड स्टोर तक पहुंचना बीते 8 वर्षों से एक महंगी और लंबी यात्रा बन चुकी है. इसका कारण है कि बैती नदी पर बना सुंडी पुल जो लगभग 8 साल पहले टूटने के बाद आज तक नहीं बन पाया है. यह पुल टूटने से न सिर्फ इलाके के दर्जनों गांवों के निवासियों को, बल्कि आलू रखने के लिए कोल्ड स्टोर आने वाले किसानों को भी कम दूरी के बदले करीब 2 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है. जिससे उनकी जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. समय की बर्बादी भी हो रही है. पुल टूटने की कहानी भी चौंकाने वाली है. जानकारी के मुताबिक करीब 8 वर्ष पूर्व बीबी पोखर के समीप क्षतिग्रस्त पुल को तोड़ कर नया पुल बनाने का टेंडर हुआ था. लेकिन आरोप है कि ठेकेदार के लोगों ने भारी लापरवाही बरतते हुए बीबी पोखर के बदले रात्रि के अंधेरे में सुंडी पुल को ही ध्वस्त कर दिया. जब इस भारी भूल की जानकारी मिली तो ठेकेदार के लोग आनन-फानन में मौके से भाग खड़े हुए. तब से लेकर आज तक यह पुल जस का तस टूटा पड़ा है. यह पुल टूटने का सबसे बड़ा खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है. बेलसंडी डीह कोल्ड स्टोर में आलू रखने के लिए आलमपुर डीह, आलमपुर चौठ, माधोपुर, खोकसाहा, विभूतिपुर उत्तर, विभूतिपुर दक्षिण, रोटगन्ना, चांदसुरारी, बन्हैती, सैदपुर, चोरा टभका, टभका उत्तर, बोरिया, मिश्रोलिया, समर्था समेत दर्जनों गांवों के किसान आते हैं. पुल टूटने से उन्हें कोल्ड स्टोर तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त 2 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है. किसानों का कहना है कि “पहले पुल से वे लोग सीधे कोल्ड स्टोर पहुंच जाते थे। अब चक्कर लगाने से भाड़ा (ईंधन खर्च) और समय दोनों अधिक लग रहा है. आलू ढुलाई का खर्च बढ़ गया है, जिससे मुनाफे पर असर पड़ रहा है। ” प्रशासन की चुप्पी पर सवाल आठ वर्षों से पुल का निर्माण शुरू न होना स्थानीय प्रशासन की उदासीनता व निष्क्रियता को दर्शाता है. यह पुल सिर्फ एक रास्ता नहीं, बल्कि इलाके की अर्थव्यवस्था और किसानों की जीवनरेखा से जुड़ा हुआ है. ग्रामीण कई बार इस मामले को उठा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से शीघ्र से शीघ्र सुंडी पुल के निर्माण कार्य को शुरू करने और किसानों व आम जनता को इस परेशानी से मुक्ति दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है