Samastipur News:आ गई पूजा स्पेशल ट्रेन, साप्ताहिक रूप से चलेगी

रेलवे ने दुर्गा पूजा दीपावली को लेकर पर्व स्पेशल ट्रेनों की घोषणा शुरू कर दी है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 17, 2025 6:43 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे ने दुर्गा पूजा दीपावली को लेकर पर्व स्पेशल ट्रेनों की घोषणा शुरू कर दी है. राउंड ट्रिप में 20 प्रतिशत छूट की घोषणा के बाद ट्रेन मिलने से पर्व के समय ट्रेनों में क्राउड की संभावना कम हो जाएगी. फिलहाल दो ट्रेन रेलवे ने दिया है. इसमें हावड़ा से रक्सौल हावड़ा के बीच में 03043/ 44 संख्या के साथ ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन रक्सौल से सीतामढ़ी, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी होते हुए रवाना होगी. यह ट्रेन रविवार को शाम में 5:45 में खुलेगी जो हावड़ा दूसरे दिन 10:50 में पहुंचेगी. 27 सितंबर से लेकर यह ट्रेन 15 नवंबर तक हर रविवार को रवाना होगी. इस ट्रेन का कंपोजीशन में एसी द्वितीय श्रेणी के एक, एसी तृतीय श्रेणी के दो, स्लीपर के 9 और जनरल के चार डब्बे लगे रहेंगे. वहीं दूसरी ट्रेन भाया शाहपुर पटोरी होते हुए गोरखपुर से आसनसोल के बीच में चलेगी. 03131 और 32 संख्या के साथ यह ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन गोरखपुर से 6:30 में हर शनिवार को खुलेगी. जो आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन पटोरी के रास्ते दी गई है. इस ट्रेन में एसी 2 के 2, एसी तीन के 6, स्लीपर के 7 और जनरल के चार डब्बे होंगे. इसके अलावा एक और ट्रेन सियालदह से गोरखपुर के बीच दी गई है. यह ट्रेन भाया पाटलिपुत्र होते हुए दिघवारा छपरा सिवान के रास्ते जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है