Samastipur News:उजियारपुर के बेदौलिया में सार्वजनिक पुस्तकालय बच्चों को समर्पित

प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेदौलिया कुम्हार टोल परिसर स्थित जिला परिषद की योजना से निर्मित सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन समारोहपूर्वक रविवार को किया गया.

Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेदौलिया कुम्हार टोल परिसर स्थित जिला परिषद की योजना से निर्मित सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन समारोहपूर्वक रविवार को किया गया. अध्यक्षता जिपा रिंकी कुमारी ने की. संचालन संजीत कुमार ने किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला परिषद की योजना से करीब तीस लाख की लागत से निर्मित पुस्तकालय वाईफाई सहित अन्य सुविधाओं से लैस होगी. इसमें लड़के व लड़कियां अलग-अलग शिफ्ट में कंपीटिशन की तैयारी कर सकते हैं. जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा कि शिक्षा से ही गांव से लेकर देश का विकास संभव है. मौके पर पूर्व मुखिया फूलबाबू सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर, उपप्रमुख देवेन्द्र राय, जिला पार्षद रिंकी कुमारी, प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी, मुखिया जागेश्वर बैठा, एचएम वंदना कुमारी, डा बी. सिंह, सरपंच ललितेश्वर प्रसाद ललन, भूमिदाता देवेन्द्र प्रसाद सिंह, उपसरपंच सुधांशु प्रियदर्शी, भूमिदाता योगेन्द्र पंडित, वार्ड सदस्य अशोक पासवान, पैक्स अध्यक्ष मो. सलीम, विकास मित्र लालबाबू, पंचायत समिति सदस्या वीणा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ankur kumar

Ankur kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >