Samastipur News:पुसहो ग्राम कचहरी में लगा जनता दरबार

सहो पंचायत में सरपंच रिंकू देवी की अध्यक्षता में ग्राम कचहरी के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 28, 2025 6:08 PM

Samastipur News:बिथान : पुसहो पंचायत में सरपंच रिंकू देवी की अध्यक्षता में ग्राम कचहरी के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. उप सरपंच गणेश कुमार, पंच महेश्वरी देवी, लालदय देवी, लड्डू लाल महतो, न्याय सचिव शंभू कुमार सिंह, न्याय मित्र अधिवक्ता सूरज कुमार, राम उदय कुमार एवं अरविंद कुमार महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे. जनता दरबार में लोगों की समस्यायें सुनी गईं तथा समाधान का आश्वासन दिया गया. सरपंच ने कहा कि पंचायत में न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और सक्रिय भागीदारी दिखायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है