Samastipur News:एसडीएसवीएम सैनिक स्कूल बटहा में होगी प्रांत स्तरीय खेल प्रतियोगिता

समूह खेलकूद खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता स्थानीय सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में 16 से 18 मई तक आयोजित होगा.

By PREM KUMAR | May 13, 2025 11:41 PM

Samastipur News:रोसड़ा : लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में 36 वां प्रांतीय समूह खेलकूद खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता स्थानीय सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में 16 से 18 मई तक आयोजित होगा. विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार, विद्या भारती उत्तर पूर्व के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सह न्यासी जयप्रकाश वर्मा, बेगूसराय विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने आयोजन की तैयारियों की संयुक्त रूप से समीक्षा की. जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि इसमें शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग के अंतर्गत विद्या भारती उत्तर बिहार के विभिन्न विद्यालयों से खिलाड़ी भाग लेंगे. शारीरिक और खेलकूद प्रशिक्षक अशोक कुमार, ड्रिल इंस्ट्रक्टर ऋषिकेश सिंह और ललित कुमार झा के मार्गदर्शन में आयोजन समिति के सदस्य तत्परता से तैयारियों में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है