Samastipur News:पांच सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ ने किया धरना प्रदर्शन

मुखिया संघ की ओर से प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को बाढ़ पीड़ितों के समर्थन में पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 18, 2025 6:46 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : मुखिया संघ की ओर से प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को बाढ़ पीड़ितों के समर्थन में पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इससे पूर्व संघ के सदस्यों ने प्रतिरोध मार्च निकालकर स्थानीय प्रशासन व सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.इनकी मांगों में प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करना, बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए भोजन, पॉलिथीन शीट दवा आदि की व्यवस्था करना, जीआर राशि सभी प्रभावित परिवारों को निर्गत करना,भोजन शिविर चालू करना तथा 2014 का बकाया जीआर की राशि का अविलंब भुगतान करना शामिल थी. इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता मुखिया संघ की प्रखंड अध्यक्ष संजू कुमारी राय ने की. संचालन मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकेत सिंह उर्फ पिंकू सिंह ने किया.इस दौरान वक्ताओं ने कहा गंगा व वाया नदियों में आई बाढ़ के कारण हजारों परिवार प्रभावित हुए. वहीं हजारों हेक्टेयर खेतों में लगी भदई की फसल डूबकर बर्बाद हो गई. अभी भी सैकड़ों पशुपालक अपने अपने पशुओं के साथ विस्थापित जीवन व्यतित करने को मजबूर हैं. किन्तु स्थानीय प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए सिर्फ नाव परिचालन व कुछ परिवारों के बीच पॉलिथीन शीट वितरण कर औपचारिकता पूरी की गई. बाढ़ पीड़ितों की मूलभूत समस्याओं को सुलझाने की कोशिश स्थानीय प्रशासन ने नहीं की.धरना प्रदर्शन के उपरांत मुखिया संघ की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने मांगों का ज्ञापन सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी को सौंपा. इधर, सीओ ने बताया कि अंचल क्षेत्र के ग्यारह पंचायतों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जीआर राशि भुगतान के लिए चयनित किया गया है. तैंतीस हजार परिवार को लिए जीआर राशि भुगतान की राशि की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसमें सत्ताइस हजार परिवार के बैंक अकाउंट्स को अनलॉक कर दिया गया है. जिन्हें डीबीटी के माध्यम राशि निर्गत की जाएगी. इस मौके पर प्रमुख जवाहरलाल राय, मुखिया सुरेंद्र राय, अनिल पासवान , मनोज प्रसाद सुनील, अमरनाथ राय,रविंद्र सहनी, मनोज तिवारी, धर्मेंद्र कुमार उर्फ दीपू सिंह, प्रभात रंजन यादव,राम मोहन राय सहित दर्जनों बाढ़ पीड़ित शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है