Samastipur News:पाड़ में 57 हजार नकद सहित एक लाख की संपत्ति की चोरी

थाना क्षेत्र के पांड वार्ड 7 में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने घर और एक आटा चक्की में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By PREM KUMAR | May 14, 2025 10:42 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के पांड वार्ड 7 में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने घर और एक आटा चक्की में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने गांव के ही किसान विजय कुमार के घर से 57 हजार रुपए नगद सहित घर में रखे एक लाख रुपए के कीमती सामान और पास में ही स्थित किशुन महतो के पुत्र सोनू कुमार के आटा चक्की दुकान से एक मोबाइल की चोरी कर फरार हो गये. चोरी की घटना की जानकारी बुधवार की सुबह उस समय हुई जब गृह स्वामी विजय कुमार सो कर उठे. देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था. कमरे में समान बिखरा हुआ था. अनहोनी की शंका होने पर जब देखा तो घर में नगद राशि सहित कीमती सामान गायब थे. घटना की जानकारी मुखिया जनप्रतिनिधि को देते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पंचायत के मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि पंचायत में इन दिनों जुआ खेलने का लत युवाओं में बढ़ गया है. इधर चोरों ने थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव के वार्ड 10 एनएच 28 के समीप स्थित रविन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र गणेश प्रसाद सिंह के घर के दरवाजे पर खड़ी पिकअप मालवाहक गाड़ी की चोरी चोरों ने कर लिया. चोरी को लेकर गणेश प्रसाद सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है