Samastipur News:पठन-पाठन की व्यवस्था व अनुशासन को बढ़ावा को प्राथमिकता

शहर के राम निरीक्षण आत्मा राम महाविधालय में बुधवार को पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 13, 2025 7:06 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के राम निरीक्षण आत्मा राम महाविधालय में बुधवार को पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. विश्वविधालय सेवा आयोग बिहार, पटना द्वारा चयनित एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविधालय, दरभंगा द्वारा नियुक्त प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) दिलीप कुमार ने निवर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) सुरेन्द्र प्रसाद से महाविद्यालय का पदभार ग्रहण किया. नवनियुक्त प्रधानाचार्य के आगमन पर महाविद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पाग, चादर, माला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया. प्रधानाचार्य ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात् महाविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक की सोच ही समाज को प्रभावित करता है इसलिए हमें सकारात्मक एवं विकासात्मक सोच रखना चाहिए. हमारे लिए महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एक समान है. महाविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने के लिए आप सभी की सकारात्मक सोच एवं सहयोग अपेक्षित है. कहा कि पठन-पाठन की व्यवस्था और अनुशासन को बढ़ावा देना प्राथमिकता होगी. मौके पर महाविधालय के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. भोला चौरसिया, बर्सर डॉ राजीव रौशन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है