Samastipur News:यूआर कॉलेज में सम्मेलन को लेकर तैयारी समिति की बैठक

नीय यूआर कॉलेज में 17-18 मई को ''''विज्ञान, समाज एवं विकास '''' विषय पर प्रस्तावित दो दिवसीय सम्मेलन के संबंध में प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में सम्मेलन तैयारी समिति की बैठक हुई.

By PREM KUMAR | April 29, 2025 11:14 PM

Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय यूआर कॉलेज में 17-18 मई को ””””विज्ञान, समाज एवं विकास ”””” विषय पर प्रस्तावित दो दिवसीय सम्मेलन के संबंध में प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में सम्मेलन तैयारी समिति की बैठक हुई. बैठक में सम्मेलन से संदर्भित सभी सदस्यों ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्य ने बताया कि अब तक सभी गणमान्यों, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिविशिष्ट अतिथि, संसाधन व्यक्ति आदि को आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है. अधिकांश की सहमति प्राप्त हो चुकी है. डॉ एसपी वर्मा व्याख्यान के मुख्य भाषण के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो राजमणि प्रसाद सिन्हा ने अपनी सहमति दे दी है. कुलाधिपति सह बिहार के राज्यपाल का शुभकामना संदेश प्राप्त हो चुका है. अब तक लगभग एक सौ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. आयोजन सचिव डाॅ रंजन कुमार ने कहा कि विभिन्न समितियों का गठन कर सामूहिक जवाबदेही सुनिश्चित की जाये. इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. अगली बैठक में इसे मूर्त रूप दिया जायेगा. सभी सदस्यों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी दी गई कि वे प्रतिदिन अधिकतम विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं संकाय सदस्यों को विषय एवं सम्मेलन के महत्व से अवगत करायें, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागी इसमें भाग ले सकें. बैठक में डॉ गौरीशंकर प्रसाद सिंह, डॉ विनय कुमार, डॉ अनुराग कुमार, डॉ जाकिर हुसैन, डॉ अमन आबिद, डॉ अरुण कुमार राय, डॉ श्याम सुंदर शर्मा, डाॅ उमेश कुमार, डाॅ अमरेश कुमार सिंह, डॉ रोहित कुमार, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है