Samastipur News:रायपुर व लाटबसेपुरा में मतदाता सूची की चल रही तैयारी

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मतदाता सूची की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 17, 2025 6:13 PM

Samastipur News:सरायरंजन. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मतदाता सूची की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इस दौरान रायपुर में जनप्रतिनिधियों एवं बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर तैयारी कर रहे हैं. वहीं लाटबसेपुरा में भी बीएलओ एवं जनप्रतिनिधियों ने एक साथ मिलकर मतदाता सूची की तैयारी करने में जुटे हुए हैं. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बीएलओ से कहा कि जो भी सही मतदाता है उसका नाम चिंहित कर जोड़ने एवं जो ग़लत नाम है, उसे हटाकर मतदाता सूची तैयार करें. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजीत साह, वार्ड सदस्य शिवनाथ पंडित, राजीव कुमार दास, पूर्व उपप्रमुख रंजीत पटेल, लाल बाबू राम आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है