Death of a pregnant woman in Samastipur:प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने पीएचसी में की तोड़फोड़, सड़क जाम

स्थानीय गांव की प्रसूता काे पीएचसी से रेफर किये जाने के बाद निजी क्लीनिक में मौत हो गयी. इससे गुस्साये परिजनों ने शनिवार को लाश सड़क पर रख कर जाम कर दिया.

By PREM KUMAR | April 26, 2025 11:50 PM

Death of a pregnant woman in Samastipur:कल्याणपुर : स्थानीय गांव की प्रसूता काे पीएचसी से रेफर किये जाने के बाद निजी क्लीनिक में मौत हो गयी. इससे गुस्साये परिजनों ने शनिवार को लाश सड़क पर रख कर जाम कर दिया. साथ ही पीएचसी में तोड़फोड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. मृतका की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी आरिफ की 26 वर्षीय पत्नी जिन्नत परवीन के रूप में बतायी गई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि महिला को प्रसव के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों ने तत्काल बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने एंबुलेंस से लाश लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के समीप समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

तोड़फोड़ करते हुए काउंटर गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रवेश कर तोड़फोड़ करते हुए काउंटर गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुरक्षा गार्ड देवेंद्र राम के साथ मारपीट की. घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष सिंपी कुमारी, एसआई मनोज कुमार, वत्स राहुल राज हंस, पीएसआई धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस बल तैनात किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा हैदर व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों पक्षों में समझौता चला. इसमें आक्रोशित परिजनों ने दोषी डाक्टर-नर्स को हटाने की मांग करते हुए विरोध जताया. कड़ी मशक्कत के बाद परिजन माने. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है