Samastipur News:हसनपुर में बकरीद पर मांगी गयी अमन व तरक्की की दुआएं

प्रखंड क्षेत्र में त्याग और बलिदान की प्रेरणा देने वाला बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया.

By Ankur kumar | June 7, 2025 6:56 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड क्षेत्र में त्याग और बलिदान की प्रेरणा देने वाला बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. सुबह के वक्त ईदगाह व मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई. इस दौरान मुल्क व कौम की तरक्की की दुआ की गई. बता दें कि शनिवार को ईद उल अजहा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. जिसको लेकर मुस्लिम लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह तैयार होकर ईदगाह एवं मस्जिदों की ओर रुख किया. निर्धारित समय पर सुबह सात बजे नमाज पढ़ी गई. हसनपुर बाजार की जामा मस्जिद में मौलाना मीनतूल्लाह कासमी ने नमाज पढ़ाई. नमाज के दौरान देश में अमन शांति की दुआ की गई. जिसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. मौलाना मीनतूल्लाह कासमी ने अपील करते हुए कहा कि बाल बच्चों की परवरिश करना भी एक कुर्बानी है. गरीबों की मदद करना, अपने पड़ोसियों का ख्याल रखना, अपने वतन के लिए भी जान देना भी एक कुर्बानी है. आजाद इदरीसी ने बताया किईद उल अजहा के मौके पर मस्जिदों एवं ईदगाह पर मुल्क में अमन शांति व कौम की तरक्की के लिए दुआ की गई. इस दौरान बीडीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है