Samatipur : सरायरंजन के प्रांजल को आइइएस में मिली सफलता

भारतीय अभियांत्रिकी सेवा (आईईएस) परीक्षा में देश भर में 61वां रैंक प्राप्त कर प्रखंड का गौरव बढ़ाया है.

By Ankur kumar | December 18, 2025 6:06 PM

सरायरंजन . प्रखंड के तिसवारा निवासी किसान पन्नू झा एवं गृहिणी संजू झा के पुत्र प्रांजल पुष्प ने इस वर्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय अभियांत्रिकी सेवा (आईईएस) परीक्षा में देश भर में 61वां रैंक प्राप्त कर प्रखंड का गौरव बढ़ाया है. यह उपलब्धि उनकी कठिन मेहनत, अनुशासन एवं निरंतर प्रयासों का परिणाम है. बता दें कि प्रांजल पुष्प ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय भागलपुर से बीटेक की डिग्री ली थी. फिलहाल वह एनपीसीआईएल, राजस्थान में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत थे। 23 वर्षीय इस प्रतिभा संपन्न छात्र की सफलता से उनके परिवार, शिक्षकों व क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है. विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक संगठनों ने उनकी इस सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है. उनकी इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है. बधाई देने वालों में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार झा, पूर्व मुखिया सजन कुमार मिश्र, शिक्षाविद् उमेशचंद्र झा, नवीन कुमार ठाकुर, प्रो. अवधेश कुमार झा, रामलाल झा, रितुरंजन झा, शशि सत्यम, शुचि शिवम, सुषमा सुंदरम आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है