Samastipur News:पूसा डाकघर का डाक अधीक्षक ने किया निरीक्षण
प्रमंडल के नये डाक अधीक्षक रोबिन चंद्रा ने पूसा उप डाकघर का निरीक्षण किया. पूसा उप डाकघर के उप डाकपाल नवीन प्रकाश ने बुके एवं चादर देकर स्वागत किया
Samastipur News: समस्तीपुर : प्रमंडल के नये डाक अधीक्षक रोबिन चंद्रा ने पूसा उप डाकघर का निरीक्षण किया. पूसा उप डाकघर के उप डाकपाल नवीन प्रकाश ने बुके एवं चादर देकर स्वागत किया. डाक अधीक्षक ने पूसा उप डाकघर का निरीक्षण के दौरान वहां के साफ-सफाई एवं कार्यालय के रख- रखाव से काफी संतुष्ट थे. कार्यालय के निरीक्षण के बाद उप डाकघर के प्रांगण में आएबीआरआई दीघरा, बैनी, कल्याणपुर, पूसा उप डाकघर के अधीनस्थ शाखाओं के डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल के साथ बैठक की. इसमें डाकघर के द्वारा दी जा रही ग्राहकों को भिन्न तरह के खातों के माध्यम से सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की. देशस्तर पर 24 दिसंबर तक सभी तरह के खाता खोलने को लेकर चल रहे कैंपेन के बारे में जानकारी दी. शाखा डाकघर को अपने क्षेत्र में कैंप लगाकर अधिक से अधिक खाता खोलने का निर्देश दिया. बैठक की अध्यक्षता उप डाकपाल नवीन प्रकाश ने की. संचालन पश्चिमी अनुमंडल के डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार ने किया. बैठक के बाद नेशनल यूनियन ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के सचिव राकेश कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
