Samastipur : बागवान के साथ मारपीट

बैशा बगीचा में आम की रखवाली कर रहे व्यवसायी युवक को मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Ankur kumar | June 10, 2025 6:57 PM

विद्यापतिनगर . थाना क्षेत्र के बैशा बगीचा में आम की रखवाली कर रहे व्यवसायी युवक को मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर साहिट पंचायत वार्ड सात के पीड़ित व्यवसायी की मां अरविंद पासवान की पत्नी सुशीला देवी ने 11 युवकों को नामजद कर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि जबरन आम तोड़ने से मना करने पर आरोपितों ने उसके पुत्र सूरज कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया है. इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है. बताया गया कि आरोपितों ने सूरज कुमार के गले से सोने का हनुमानी व जेब से पांच हजार रुपये छीन लिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है