Samastipur News:साइबर ठगी के शिकार युवक को पुलिस ने वापस कराया 50 हजार रुपये

स्थानीय साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति को उसके 50 हजार रुपये हाथों में सुपुर्द कर दिया.

By Ankur kumar | July 28, 2025 6:44 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति को उसके 50 हजार रुपये हाथों में सुपुर्द कर दिया. साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ निवासी जयनारायण सदा के पुत्र प्रदीप नारायण ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल हेल्पलाइन नंबर पर बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपये साइबर फ्रॉड की शिकायत की थी. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय साइबर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया. विधि सम्मत प्रक्रिया के अनुरूप पीड़ित को 50 हजार रुपये वापस सुपुर्द किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है