Samastipur News:कई डीजे को पुलिस ने किया जब्त

हलई थाना क्षेत्र के अधीन 7 कमेटियों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला जायेगा. इसको लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है.

By ABHAY KUMAR | July 5, 2025 6:23 PM

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के अधीन 7 कमेटियों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला जायेगा. इसको लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसी कड़ी में कई डीजे पुलिस ने जब्त भी किये हैं. जुलूस का समय निर्धारित किया गया है. थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मोहर्रम में गड़बड़ी फैलाने वालों की खैर नहीं होगी. विभिन्न चौक-चौराहा पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. बताया जाता है कि मोहर्रम को लेकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस बल लगाये जायेंगे. ताकि अवागमन में कोई दिक्कत न हो. इसी तरह फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में विश्वास पैदा किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया गया कि सात जगह पर ताजिया का जुलूस निकलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है