Crime news from Samastipur:शराब कारोबारी साला को थाना से जबरन छुड़ाने आए आरपीएफ इंस्पेक्टर जीजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना ने शराब मामले में गिरफ्तार साला को जबरन छुड़ाने पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर जीजा को दलसिंहसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By PREM KUMAR | April 27, 2025 11:24 PM

Crime news from Samastipur:दलसिंहसराय. थाना ने शराब मामले में गिरफ्तार साला को जबरन छुड़ाने पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर जीजा को दलसिंहसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान इंस्पेक्टर के साथ आए आरोपी शराब कारोबारी के बहन, मां और एक अन्य साथ को भी गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात्रि में थानाध्यक्ष मो इरशाद अहमद के साथ थाना शराब को लेकर दर्ज कांड संख्या 373 / 24 में आरोपी शहर के मालगोदाम रोड के चाकलोकमान वार्ड संख्या 26 स्थित दिलीप झा के पुत्र मनोरंजन झा की गिरफ्तारी को गई थी.इस दौरान आरोपी के मा मधु देवी और बहन वर्षा कुमारी के द्वारा घंटों घर का दरवाजा नहीं खोला गया. इस दौरान पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया.घंटों प्रयास के बाद आरोपी मनोरंजन झा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. मनोरंजन की बहन वर्षा कुमारी, मां मधु देवी, बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी नवल किशोर चौधरी के पुत्र पोरस कुमार जो आरोपी मनोरंजन झा का जीजा है और उसके साथ आए बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव निवासी विजय चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार गिरफ्तार मनोरंजन झा को जबरन छुड़ाने के उद्वेश्य से महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ हाथापाई के साथ दुर्व्यवहार किया गया.इतना ही नहीं सरकारी कर्मी होते हुए भी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने और आरोपी को छुड़ाने का भी प्रयास किया गया. गिरफ्तार सभी लोगों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. घटना के दौरान आरोपी मनोरंजन झा की बड़ी बहन साहित अज्ञात दो लोगों को आरोपी बनाया गया है.जो घटना के दौरान थाना पर मौजूद थे लेकिन मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.

दुष्कर्म पीड़िता के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव से कतिपय लोगों ने एक किशोरी का अपहरण कर लिया. इस मामले की दर्ज प्राथमिकी में कथित अपहृता की माता ने कहा है कि उसकी पुत्री के साथ गत दिनों एक युवक ने दुष्कर्म किया था. इस घटना की प्राथमिकी थाना कांड संख्या 221/24 दर्ज है. इस मामले का आरोपी रामबाबू यादव जेल में बंद है. इस घटना के आरोपी समर्थकों द्वारा केश उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसी बीच उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया. वादिनी को आशंका है कि पूर्व के मामले को रफादफा करने को लेकर ही उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार कश्यप ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. पुलिस कांड अंकित कर जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है