Samastipur News:वंचित समाज की आवाज थीं फूलन देवी

बिहार राज्य जल श्रमिक संघ जिला कमेटी के द्वारा प्रखंड के साखमोहन पंचायत में शुक्रवार को वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस मनाया गया.

By Ankur kumar | July 25, 2025 6:38 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : बिहार राज्य जल श्रमिक संघ जिला कमेटी के द्वारा प्रखंड के साखमोहन पंचायत में शुक्रवार को वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस मनाया गया. प्रारंभ में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. जल श्रमिक संघ के जिला मंत्री छोटन कुमार सहनी ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी को 25 जुलाई 2001 को शहीद हुए फूलन देवी केवल एक नाम नहीं थी बल्कि वह सामाजिक न्याय और वंचित समाज की आवाज थी. उन्होंने विषम परिस्थितियों में जन्म लेकर अपने साहस संघर्ष और पितृसत्ता और जातीय शोषण के खिलाफ विद्रोह किया उनका जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है सामाजिक बदलाव की मसाला थी. मौके पर जिला मंत्री छोटन कुमार सहनी, जिला कोषाध्यक्ष मंटुन सहनी, रामकृष्ण सहनी, लालो सहनी, टूनटुन सहनी, लिरसी देवी, ममता देवी, रचना कुमारी, सरिता देवी, आशा देवी, अवधेश सहनी, सीपीएम ब्रांच सचिव रंजीत मालाकार, अभिराज कुमार, अभिनंदन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है