Samastipur News:पीएचसी को व्हीलचेयर व महिला को मिली सिलाई मशीन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आमजनों की सुविधा और सेवा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 8, 2026 7:23 PM

Samastipur News:शिवाजीनगर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आमजनों की सुविधा और सेवा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई. समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी के सौजन्य से पीएचसी को एक व्हीलचेयर दिया गया है. इससे अस्पताल में आने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग एवं असहाय मरीजों को आवागमन में सहूलियत मिल सकेगी. इसके साथ ही सामाजिक सरोकार के तहत शिवाजीनगर प्रखंड के गौरा गांव निवासी स्व. मुकेश राम की पत्नी मनीषा कुमारी को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक सिलाई मशीन भी भेंट की गई. सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सांसद का प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले. जरूरतमंद परिवारों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हो. उन्होंने कहा कि जनसेवा ही जनप्रतिनिधियों का मुख्य उद्देश्य है. पीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमित, प्रखंड चुनाव प्रभारी अशोक पटेल, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, रोसड़ा विधानसभा आईटी सेल सह मीडिया संयोजक नवीन कुमार सिंह, भाजपा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष माधव झा, रामप्रसाद सिंह, यूनिसेफ बीएमसी विक्रम कुमार चौधरी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अमानुल्ला, मीरा देवी, डॉ. डीके पांडेय, डॉ. संजय कुमार, रामाकांत सिंह थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है