Samastipur News:बिहार में बनेगी जनता की सरकार : डॉ राजीव

जनसुराज पार्टी का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संस्कृत हाई स्कूल खोकसाहा स्थित सत्संग भवन में सम्पन्न हुआ.

By PREM KUMAR | May 10, 2025 11:17 PM

Samastipur News: विभूतिपुर : जनसुराज पार्टी का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संस्कृत हाई स्कूल खोकसाहा स्थित सत्संग भवन में सम्पन्न हुआ. अध्यक्षता संगठन जिला रोसड़ा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार अनल ने की. संचालन प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार मुकेश ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ राजीव कुमार पासवान ने कहा कि राज्य में जाति, धर्म व व्यक्ति की सरकार बनती रही है. अबकी बार बिहार में जनता की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना में लाखों परिवार ऐसे चिह्नित किये गये जिनकी मासिक आय 6 हजार से कम है. ऐसे परिवार के लिए सरकार ने कोई नीतिगत फैसला नहीं लिया. इस सवाल पर जनसुराज हस्ताक्षर अभियान चला ज्ञापन राज्यपाल को सौंपेगा. प्रदेश महिला सेल के उपाध्यक्ष डॉ अनामिका ने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले ही जनसुराज विपक्ष की भूमिका में दिखने लगी है. जिसका लाभ आमलोगों को मिलने लगा है. पार्टी के जिला महासचिव श्याम किशोर कुशवाहा ने पंचायत स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया. मौके पर पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी लालदेव कुशवाहा, सुशांत कुशवाहा, सीके राय, राजबली राय, अविता कुमारी, उमेश पासवान, कृष्णा दास, हरिश्चंद्र सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. स्वागत विधानसभा संयोजक डॉ शम्भू कुमार ने किया. सम्मेलन में प्रत्येक बूथ पर दो कार्यकर्ता को नामित करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है