Water crisis in Samastipur:पानी को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, किया चौराहा जाम

नगर पंचायत के लोग बीत रहे समय में पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में शनिवार को उनका गुस्सा फूट पड़ा.

By PREM KUMAR | April 26, 2025 11:16 PM

Water crisis in Samastipur:सिंघिया : नगर पंचायत के लोग बीत रहे समय में पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में शनिवार को उनका गुस्सा फूट पड़ा. पेयजल संकट के खिलाफ महिला व पुरुष हनुमान मंदिर चौक के सड़क पर उतर आये और करीब तीन घंटे तक चौराहे को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पेयजल संकट से जूझ रहे महिला व पुरुषों ने महावीर चौक के चौराहे पर पहुंचे और संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करीब तीन घंटे तक चौराहे को जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया. जिससे रोसड़ा, दरभंगा, सहरसा, मधुबनी, खगड़िया के साथ विभिन्न गंतव्य जगह पर जाने आने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों ने बताया कि सिंघिया नगर पंचायत में जलमीनार के गाड़े गये बोरिंग का जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण करीब 10- 12 दिनों से नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 समेत कई वार्ड में जलापूर्ति और भी विभिन्न कारणों से पूरी तरह से ठप है. जिससे पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार कहा गया, लेकिन लोगों को कान में जूं तक नहीं रेंगी

इस संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार कहा गया. लेकिन लोगों को कान में जूं तक नहीं रेंगी. ऐसे में शनिवार को प्यास से तड़पते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और चिलचिलाती धूप में महिला व पुरुष महावीर चौक के चौराहे पर पहुंचे और करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राज किशोर राम सशस्त्र बल के साथ महावीर चौक के चौराहे पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर सड़क से जाम को हटाया. समझाने के दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस समस्या से जल्द ही संबंधित अधिकारी से बातचीत कर निदान कराया जायेगा. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंस कुमार से बातचीत करने की कोशिश की गयी लेकिन उनके नंबर पर घंटी बजती रही. और उन्होंने फोन नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है