Samastipur News:मिथिला के लोग करेंगे दक्षिण भारत का दर्शन : आईआरसीटीसी

मिथिला वासियों के लिए दक्षिण भारत तीर्थ स्थलों का दर्शन करना आसान होगा. आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन यात्रियों के लिए लाई गई है.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 28, 2025 6:21 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : मिथिला वासियों के लिए दक्षिण भारत तीर्थ स्थलों का दर्शन करना आसान होगा. आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन यात्रियों के लिए लाई गई है. उक्त बातें आईआरसीटीसी के बिहार डीजीएम राजेश कुमार ने प्रेस प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने इस दौरान उन्होंने टूर पैकेज की जानकारी दी. मौके पर एक्जीक्यूटिव विश्वरंजन साह, एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.

ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराएगी ट्रेन

14 अगस्त को यह ट्रेन समस्तीपुर से खुलेगी.13 दिवसीय यात्रा में श्रद्धालु देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. यात्रा का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विविधता को सामने लाना है यह पैकेज 12 रात और 13 दिन का होगा. इसमें यात्रा की बुकिंग तेजी से चल रही है.हालांकि 700 लोगों के लिए ये पैकेज हैं. ट्रेन 14 अगस्त को सहरसा से खुलने के बाद निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, आसनसोल पुरुलिया होते हुए रवाना होगी.इन स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी. यात्रा के दौरान श्रद्धालु तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम और मल्लिकार्जुन के दर्शन करेंगे. यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पूरे पैकेज में खाना, बोर्डिंग, आवास की सुविधा, आना जाना, बस की व्यवस्था, सुरक्षा, भजन कीर्तन आदि शामिल है. दस से अधिक यात्रियों के लिए छूट भी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है