Samastipur News:लोगों ने ली सरकार की योजनाओं की जानकारी

विकसित भारत अमृतकाल सेवा सुशासन के ग्यारह साल की आयोजित 3 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता में दूसरे दिन भी लोगों ने जानकारी ली.

By ABHAY KUMAR | August 26, 2025 5:41 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : विकसित भारत अमृतकाल सेवा सुशासन के ग्यारह साल की आयोजित 3 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता में दूसरे दिन भी लोगों ने जानकारी ली. इसमें ग्यारह वर्षों में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जाना. भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा कल्याणपुर के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में संबोधित करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं एवं विगत 11 वर्षों में भारत सरकार द्वारा किये गये कार्यों को इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है. योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त करें. कार्यक्रम के दौरान विभाग में पंजीकृत दल एवं उपस्थित बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसका उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की. कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. सही जवाब देने वाले को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया. केन्द्रीय संचार ब्यूरो दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने कहा कि कार्यक्रम के तीसरे दिन व अंतिम दिन चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता कार्यक्रम, जन जागरूकता रैली के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद समापन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है