Crime news from Samastipur:ठग तांत्रिक को लोगों ने किया पुलिस के हवाले

थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में तंत्र-मंत्र का बहाना बनाने का मामला सामने आया है. ताजा मामला गोयरना गांव की महिला के साथ हुआ है.

By PREM KUMAR | May 12, 2025 10:08 PM

Crime news from Samastipur:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में तंत्र-मंत्र का बहाना बनाने का मामला सामने आया है. ताजा मामला गोयरना गांव की महिला के साथ हुआ है. तीन लोग गोयरना के नथुनी महतो के दरवाजे पर पहुंचे. महिलाओं को काली साया का भय दिखा कर पूजा-पाठ करने के बहाने से सभी से सभी काली काले साये से मुक्त करने का बहाना बताया. इसी के आड़ में महिला से 17 हजार रुपए ठग कर भाग निकला. सूचना घर वाले को जैसे ही मिली गांव में खोजते हुए पकड़ लिया. पिटाई कर दी. सूचना पुलिस को दी. एसआई शम्भू सिंह, एसआई वत्स राहुल कुमार पहुंच कर कर तीनों को आक्रोशित ग्रामीणों के बीच से मुक्त कराया. जिसकी पहचान औरंगाबाद जिले के रोहतास सरैया गांव के जूली राठौर के पुत्र नीतीश कुमार, नरेश कुमार व नवादा जिले के रकयान विगहा के गढ़ा नट निरहु कुमार के रुप में बतायी गयी है. पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है