Samastipur News:पेयजल के लिए नरसिंहा के लोगों ने किया सड़क जाम

प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के वार्ड 7 ठीकारी गांव के लोगों ने पानी समस्या को लेकर नरसिंहा चौक पर सड़क जाम कर दिया.

By Ankur kumar | July 21, 2025 6:30 PM

Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के वार्ड 7 ठीकारी गांव के लोगों ने पानी समस्या को लेकर नरसिंहा चौक पर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने हाथों में बाल्टी लेकर रोसड़ा-बहेरी पथ सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम करते हुए पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे थे. मुखिया सुनैना देवी के पुत्र समाजसेवी संतोष सिंह जाम स्थल पर पहुंच कर विभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया. लोगों ने बताया कि महीनों से गांव में पानी की समस्या बनी हुई है. नल-जल बंद रहने कारण वार्ड के लोगों को पीने का पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. इधर, सुबह आठ बजे से दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बीडीओ आलोक कुमार सिंह व बीपीआरओ राजू कुमार जाम स्थल पहुंचे. लोगों को समझाबुझा कर विभागीय पदाधिकारी से वार्ता कर जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन देकर सड़क से जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है