निर्वाचन कार्य मे लगे 2178 वाहनों का भुगतान बकाया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा निर्वाचन से संबंधित कार्मिकों, अग्रिम,वाहन ,विपत्र व अभिश्रव भुगतान की समीक्षा की गई.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 10:26 PM

समस्तीपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा निर्वाचन से संबंधित कार्मिकों, अग्रिम,वाहन ,विपत्र व अभिश्रव भुगतान की समीक्षा की गई. निर्वाचन कार्य के मतदान में संलग्न 13897 कर्मियों का भुगतान उनके खाते में किया जा चुका है. मात्र 26 कर्मियों का भुगतान किया जाना शेष है. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि भुगतान हेतु अवशेष 26 मतदान कार्य में संलग्न कर्मी अविलंब कार्मिक कोषांग से संपर्क कर अपना भुगतान प्राप्त कर लें. बैठक में बताया गया कि उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक खाते में अशुद्धि रहने के कारण , राशि उनके खाते में नहीं जा रही है.निर्वाचन कार्य में जिले में कुल 3983 निजी वाहनों का उपयोग किया गया था, जिसमे से 1805 वाहनों का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है. 2178 वाहन मालिकों के द्वारा अभी तक संबंधित वाहन का लॉग बुक जिला परिवहन कार्यालय में जमा नहीं किया गया है,जिसके कारण उनका पूर्ण भुगतान लंबित है. वैसे सभी वाहन मालिकों को सोमवार तक निश्चित रूप से संबंधित वाहन का लॉगबुक जिला परिवहन कार्यालय में जमा कर दें. ताकि उनका पूर्ण भुगतान किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version