Samastipur News: शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज के शिक्षा सेवकों को बकाया राशि का भुगतान शीघ्र
सेवकों को स्मार्ट फोन एवं शिक्षण सामग्री मद की राशि के भुगतान में हो रही देरी को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है.
Samastipur News: समस्तीपुर : अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज के शिक्षा सेवकों को स्मार्ट फोन एवं शिक्षण सामग्री मद की राशि के भुगतान में हो रही देरी को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. इस संबंध में अपर सचिव-सह-निदेशक जन शिक्षा विजय कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि जिले में कार्यरत सभी शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) को स्मार्ट फोन एवं शिक्षण सामग्री मद की राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराया जाये. पत्र में उल्लेख किया गया है कि आवंटनादेश संख्या 1327 के तहत जिले को राशि उपलब्ध करा दी गई है, बावजूद इसके अधिक समय बीत जाने के बाद भी कई शिक्षा सेवकों को अब तक भुगतान नहीं हुआ है. जिसकी सूचना एवं शिकायतें लगातार विभाग को प्राप्त हो रही हैं. शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के आलोक में मुख्यमंत्री की जिला स्तरीय समृद्धि यात्रा के शुभारंभ से पूर्व जिले के सभी शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज के शिक्षा सेवकों को बकाया राशि का भुगतान हर हाल में किया जाये. साथ ही संबंधित जिलों को अपलोडिंग एवं अनुपालन प्रतिवेदन भी विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसी पत्र के साथ वर्ष 2025-26 में जिला स्तर पर शिक्षण सामग्री मद में उपलब्ध कराई गई राशि से क्रय की जाने वाली सामग्री की विस्तृत सूची भी संलग्न की गई है, जिसमें अभ्यास पुस्तिका, कापी, पेंसिल, पेंसिल कटर, ब्लैक बोर्ड, चॉक/मार्कर पेन, डस्टर, उपस्थिति पंजी, सर्वेक्षण व मंडल पंजी, बेंच, साइन बोर्ड, स्टील अलमारी, कुर्सी सहित कुल 12 हजार रुपये तक की सामग्री शामिल है. विभाग ने सभी जिलों को इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल निष्पादन करने का निर्देश दिया है, ताकि योजना से जुड़े शिक्षा सेवकों को समय पर उनका हक मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
