profilePicture

Samastipur News:पवन को दूसरी बार मिला प्रखंड राजद की कमान

प्रखंड मुख्यालय स्थित वशिष्ठ आश्रम सह प्रखंड राजद कार्यालय में सोमवार को प्रखंड राजद अध्यक्ष पद का सांगठनिक चुनाव सम्पन्न कराया गया

By ABHAY KUMAR | June 2, 2025 6:27 PM
an image

Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित वशिष्ठ आश्रम सह प्रखंड राजद कार्यालय में सोमवार को प्रखंड राजद अध्यक्ष पद का सांगठनिक चुनाव सम्पन्न कराया गया. जिला से प्रतिनियुक्त पार्टी के निर्वाची पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद सिंह व सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामविनोद पासवान की देखरेख में हुए इस सांगठनिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचन का प्रस्ताव रखा गया. पार्टी के उपस्थित पंचायत अध्यक्ष, डेलीगेट व कार्यकर्ताओं के बीच निवर्तमान अध्यक्ष सह धनहर पंचायत के मुखिया पवन कुमार राय के नाम का प्रस्ताव वरीय राजद नेता हरिश्चंद्र राय व मदन राय ने रखी. वहीं उपस्थित लोगों ने एक मत होकर नेता द्वय के प्रस्ताव का समर्थन किया. निर्वाची पदाधिकारी द्वय ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष का नाम ध्वनिमत से पारित किया गया है. इनके नाम का अनुमोदन किया गया है जो जिलाध्यक्ष को भेजी जायेगी. इन्होंने बताया कि जल्द ही श्री राय को इससे संबंधित मनोनयन पत्र सौंपा दी जायेगी. अध्यक्ष पद पर मनोनीत श्री राय ने कहा कि पार्टी हमारा घर है व पार्टी से जुड़े सभी हमारे घर के सदस्य हैं. इनके हर सुख और दुख में हमारी मौजूदगी रहेगी. मौके पर जिला पार्षद हेमंत कुमार, वरीय राजद नेता नागेश्वर राय, श्याम सुंदर राय, फकरु जमां आरजू, मो. इजहारुल हक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष आफताब आलम, अली इमाम, दीपक पासवान, बब्लू सहनी, अमरजीत सहनी, संतोष कुमार, शम्भू राय, मो. तारे, पंकज राय, सुरेश पासवान, इंदल राय, रामचन्द्र राय, सोनू राम, कन्हैया यादव, मुकेश राम, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version