Samastipur News:मोरवा को सौगात : गुजरेगी पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे
ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के बाद मोरवा प्रखंड क्षेत्र से एक एक्सप्रेस वे गुजारने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
Samastipur News:मोरवा : ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के बाद मोरवा प्रखंड क्षेत्र से एक एक्सप्रेस वे गुजारने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र से पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे गुजरेगी. प्रस्तावित एक्सप्रेस वे प्रखंड क्षेत्र के लड़ुआ, हरपुर भिंडी, सारंगपुर से गुजरते हुए सरायरंजन की सीमा में प्रवेश करेगी. वहीं वैशाली जिले से इसका कनेक्टिविटी होगा. इस आशय की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं भूमि माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. विदित हो कि फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य अभी प्रखंड क्षेत्र में चल ही रहा है कि एक बड़ी सौगात क्षेत्र के लोगों को मिली है. पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे के बन जाने से क्षेत्र की सूरत बदल जायेगी. विभागीय अधिकारी की माने तो इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जायेगी. सर्वे के काम पूरा होते ही भूमि माफिया एक बार फिर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. वह पैमाने पर जमीन की खरीद फरोख्त के लिए बातचीत चल रही है. बताते चलें कि ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत सामने आई थी. प्रशासन को काफी मशक्कत इसको लेकर करना पड़ा था. जमीन वाले मुंह ताकते रह गये थे. माफिया जमीन का पैसा लेकर रफू चक्कर हो गये थे. लेकिन प्रशासन इस बार पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रही है. बताया जाता है कि वास्तविक किसान के कागजात के छानबीन के बाद ही अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. विदित हो कि पहले से सरकार भी भूमि माफिया पर नकेल कसने के लिए काफी कुछ कदम उठा चुकी है. अब अंचल और जिला स्तर पर इन माफिया से निपटना अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि कागजात के घालमेल और अधिकारियों की मिली भगत से फोरलेन के नतीजे सामने हैं. इस बाबत अंचल अधिकारी आलोक रंजन द्वारा बताया गया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके के साथ संपन्न कराई जायेगी. एक्सप्रेस वे के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगा. भागलपुर और पूर्णिया से पटना की सीधी कनेक्टिविटी होगी. जिससे कि क्षेत्र का विकास काफी तेजी से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
