Samastipur News:दरभंगा क्लोन की लेटलतीफी से यात्रियों ने बनानी शुरू की दूरी
दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस की लेट लतीफी यात्रियों को परेशान कर रही है.
Samastipur News:समस्तीपुर : दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस की लेट लतीफी यात्रियों को परेशान कर रही है. ट्रेन के घंटों विलंब होने के कारण यात्रियों को यह ट्रेन अब पहली पसंद नहीं रही है. ट्रेन लगातार घंटों देरी से चल रही है. 02569 ट्रेन करीब 8 घंटे देरी से गंतव्य तक पहुंची. 02570 क्लोन ट्रेन मंगलवार को चार घंटा लेट, बुधवार को आठ घंटा देरी से समस्तीपुर जंक्शन आई थी. इसका असर ट्रेन के टिकट बुकिंग पर भी हो रहा है. जहां स्लीपर क्लास में तो सीट वेटिंग तक पहुंच जा रही है मगर एसी श्रेणी में लगातार बुकिंग खाली ही रह रही है. शनिवार, रविवार की स्थिति यही दर्शाती है. जहां वैशाली एक्सप्रेस सहित दिल्ली जाने वाली ट्रेन अधिकतर फुल होकर ही परिचालित होती है. जानकारी अनुसार ट्रेन कानपुर पहुंचने के बाद ही अधिकांश लेट होती है. कानपुर के बाद ट्रेन की जो लेट लतीफी शुरू होती है वह लगातार जारी रहती है. ऐसे में अधिक किराया के बाद भी ट्रेन की देरी परेशानी का सबब बन रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
