Samastipur : अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में बच्चों पर पूरा ध्यान देने की अपील
प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
हसनपुर. प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका थीम था हर एक बच्चा,श्रेष्ठ बच्चा. इस कार्यक्रम के तहत शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों,उनकी उपलब्धियों,सीखने की आवश्यकता,ठंड में उनकी देखभाल तथा पोषण पर चर्चा हुई. बताते चलें कि इन दिनों अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में उनकी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है. इसलिए बच्चे इस संगोष्ठी से अलग रहे. संगोष्ठी में विशेष रूप से अभिभावकों से अपील की गई कि वे घर पर बच्चों का पूरा ख्याल रखें और किसी भी ऐसे क्रियाकलाप में शामिल होने की अनुमति नहीं दें जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना हो. बीईओ संगीता मिश्रा ने कहा कि हर एक बच्चा अपने आप में श्रेष्ठ है. इसलिए शिक्षक और अभिभावक की यह जिम्मेदारी है कि उनकी प्रतिभा को उभारने में अपना पूर्ण सहयोग दें. साथ ही बच्चों को घर पर स्वाध्याय के लिए प्रेरित करें. वहीं शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने अभिभावकों से बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों और सीखने के तरीकों पर चर्चायें की. मौके पर अशोक कुमार पासवान, शिवजी मिश्रा, प्रवीण कुमार, निर्मला कुमारी, बैद्यनाथ रजक,रामभरोस राम, अरुण कुमार घोष, प्रमोद राय, सकेंद्र यादव, त्रिदेव कुमार, वंदना रानी, राजकुमार,रविशंकर सिन्हा, अबधेश कुमार,ललिन्द्र कुमार,अनिता कुमारी,उमेश कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
