Samastipur : 200 केवीए ट्रांसफार्मर में लगी आग से मची अफरातफरी
शहर के रामबाबू चौक स्थित 200 केवीए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर में शुक्रवार को आग लग गई.
समस्तीपुर . शहर के रामबाबू चौक स्थित 200 केवीए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर में शुक्रवार को आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत कंपनी को सूचना दी. विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत आपूर्ति बंद कर दी. इस सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. आग लगने के कारण आसपास बने लकड़ी की कुछेक दुकान भी इसकी चपेट में आ गया. इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार घटना स्थल पर पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन दल को बुलवाकर आग पर शीघ्र ही नियंत्रित किया गया. इस आगजनी को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एसडीओ सदर ने आग लगने के कारणों की जांच करने का निर्देश दिया है. जेई टाउन वन गौतम कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर का चैनल खीसने के कारण स्पार्किंग हुआ. धीरे- धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
