Samastipur News:रहुआ पंचायत में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

आंबेडकर जयंती साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थी परिषद के बैनर तले रहुआ पंचायत भवन परिसर में प्रतिभा सम्मान आयोजित किया गया.

By PREM KUMAR | April 15, 2025 11:00 PM

Samastipur News: रोसड़ा : आंबेडकर जयंती साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थी परिषद के बैनर तले रहुआ पंचायत भवन परिसर में प्रतिभा सम्मान आयोजित किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया बैजनाथ शर्मा, विशिष्ट अतिथि सरपंच हरिकांत झा, पंसस शैलेंद्र कुमार राय व राजेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक कौशल किशोर राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कहा कि संगठन का कार्यकर्ता होने के कारण छात्र-छात्राओं के बीच काम करने का मौका मिला है. यह संगठन बच्चों को चरित्र निर्माण के बारे में सोचता है. मुख्य अतिथि मुखिया श्री शर्मा ने पंचायत के 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में टॉपर रही सोनी कुमारी, अंकित कुमार एवं आतिका तबस्सुम समेत करीब 200 सफल छात्र-छात्राओं को मेडल, कप, डायरी, ज्यामिति बॉक्स एवं कलम प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में संगठन के उत्तर बिहार प्रांत के कार्यकर्ता हरिओम झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र लिए ही काम नहीं करता, यह समाज के लिए भी काम करता है. कार्यक्रम को सरपंच हरिकांत झा, पंसस शैलेंद्र कुमार राय, राजेंद्र यादव आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर अंकित, गौरव प्रभात, रियाज, अवधेश, प्रिंस, केशव, सोनू, आतिका तबस्सुम, विभा, सुलोचना, रितिका, सौरव, अमित, विशाल, अनमोल, डॉ गणेश झा, लालाबाबू सहनी, डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव, राजेश यादव, कैलाश पति राय, विमानली सहनी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है