Samastipur News:आरटीई: ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया 2 जनवरी से होगी गो-लाइव

जिले में निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के छात्रों का नामांकन ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से 2 जनवरी से शुरू होगा

By Ankur kumar | December 21, 2025 6:59 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के छात्रों का नामांकन ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से 2 जनवरी से शुरू होगा. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (C) के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग एवं अलाभकारी समूह के बच्चों का नामांकन अब ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा. शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए यह ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया2 जनवरी, 2026 से गो-लाइव होगी. इस संबंध में डीपीओ ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों कों निर्देश जारी किया है. जारी पत्र के उन्होंने कहा है कि ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया समय-सारणी के अनुसार संपन्न किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा इंटेक कैपेसिटी एवं स्कूल की बेसिक जानकारी का अपडेट देना है. 2 जनवरी 2026 से 31 जनवरी तक कमजोर वर्ग एवं अलाभकारी समूह के छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण करना है. फिर 3 जनवरी से 2 फरवरी तक पंजीकृत छात्रों का सत्यापन होगा. 6 फरवरी सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन विद्यालय आवंटन किया जायेगा. 6 फरवरी से 21 फरवरी तक चयनित छात्रों का संबंधित विद्यालयों में प्रवेश लिया जायेगा. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने प्रखंडों में संचालित प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों (सूची संलग्न) में कमजोर एवं अलाभकारी समूह के बच्चों के नामांकन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें. ताकि पात्र अभिभावक समय पर अपने बच्चों का पंजीकरण ज्ञानदीप पोर्टल पर करा सकें. शिक्षा विभाग का मानना है कि ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, ऑनलाइन और समयबद्ध होगी. इससे न केवल अभिभावकों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना भी कम होगी. शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों के भीतर अपने बच्चों का पंजीकरण अवश्य कराएं और आवश्यक दस्तावेज सत्यापन के समय उपलब्ध रखें, ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो. बता दें कि अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में कमजोर एवं अलाभकारी समूह के बच्चों के लिए यह पहल शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. अब देखना होगा कि ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से यह प्रक्रिया जमीनी स्तर पर कितनी सफलतापूर्वक लागू हो पाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है