Samastipur News:अब पीएचसी में ही मिलेगी नौनिहालों व महिलाओं को सेवा

प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अब अपने बच्चों और महिलाओं का इलाज कराने के लिए रोसड़ा या समस्तीपुर की दौड़ नहीं लगानी होगी.

By ABHAY KUMAR | August 26, 2025 5:42 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अब अपने बच्चों और महिलाओं का इलाज कराने के लिए रोसड़ा या समस्तीपुर की दौड़ नहीं लगानी होगी. उन्हें अब स्थानीय पीएचसी में ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श मिल जायेगा. क्योंकि स्थानीय अस्पताल में दो नये चिकित्सकों ने योगदान दिया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत कुमार व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन श्रवण सिंह ने अपना योगदान समर्पित कर दिया है. इसके साथ ही यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को उचित परामर्श मिलने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सिंह के आने से देहाती क्षेत्र में बच्चे व महिलाओं का इलाज आसानी से हो सकेगा. योगदान करने वाले दोनों डॉक्टरों ने बताया कि स्थानीय लोगों की ईमानदारीपूर्वक सेवा की जायेगी. ताकि मरीज हसनपुर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा को प्राप्त कर सकें. इससे उनकी परेशानी कम होगी. साथ ही आर्थिक रुप से भी फायदा मिलेगा. ज्ञात हो कि इससे पूर्व यहां के लोगों को अपने नौनिहालों का इलाज कराने के लिए विशेषज्ञ डाक्टर की खोज में अनुमंडल और जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है