samastipur: एसटीएफ ने हथियार के साथ कुख्यात अपराधी को दबोचा

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये कुख्यात अपराधी जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है.

By RANJEET THAKUR | June 1, 2025 10:44 PM

समस्तीपुर . बिहार एसटीएफ की विशेष टीम व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये कुख्यात अपराधी जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है. जितेन्द्र मोहिउद्दीननगर थाने के रमैया भदैया निवासी रामानंद राय का पुत्र बताया जाता है. एसटीएफ की विशेष टीम व जिला पुलिस ने नगर थाने क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ला में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद किया है. अपराधी के खिलाफ नगर थाने में थाना कांड संख्या- 143/ 25 दर्ज किया है. प्राथमिकी 25(1-बी)ए /26 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गयी है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को कई अहम सुराग दिये है. उसकी निशानदेही पर पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एसटीएफ व जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को हथियार के साथ दबोचने में कायम हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है