Samastipur News:दो फरार अभियुक्तों के घर चस्पा इश्तिहार
स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर इश्तिहार चस्पाया.
Samastipur News: विभूतिपुर : स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर इश्तिहार चस्पाया. इसमें थाना क्षेत्र के बाजिदपुर बम्वैया के दिलीप सहनी के पुत्र नीतीश कुमार सहनी व उजियारपुर थाना क्षेत्र बेलारी गांव निवासी श्याम सहनी के पुत्र कुंदन कुमार के घर डुगडुगी बजाकर इश्तिहार चिपकाया है. यह कार्रवाई विभूतिपुर थाना कांड संख्या 199/25 के अपहरण के तहत की गई है. पुलिस द्वारा जारी किये गये इश्तेहार में इन दोनों अभियुक्तों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है. यदि वे 15 दिनों के भीतर न्यायालय अथवा विभूतिपुर थाना में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो पुलिस उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी. इस दौरान विभूतिपुर एएसआई विमल कुमार के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
