Samastipur : वज्र गृह में बिना अधिकृत पहचान-पत्र के किसी को प्रवेश नहीं : जिलाधिकारी

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत आगामी मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी स्तरों पर सतर्कता बढ़ा दी है.

By DIGVIJAY SINGH | November 11, 2025 10:27 PM

समस्तीपुर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत आगामी मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी स्तरों पर सतर्कता बढ़ा दी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा और एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मंगलवार को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित वज्रगृह का निरीक्षण किया. सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदान के बाद सुरक्षित रखी गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि वज्रगृह के चारों ओर की सुरक्षा अभेद्य रखी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र में केवल वही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे जिनके पास निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी अधिकृत पहचान-पत्र होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा जांच के बाद केवल निर्वाची पदाधिकारी और फॉर्म-18 पर नियुक्त मतगणना अभिकर्ता को ही अंदर आने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि एक बार मतगणना अभिकर्ता या प्रतिनियुक्त कर्मी काउंटिंग हॉल में प्रवेश कर जाएंगे, तो उनके बाहर जाने के बाद पुनः अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह व्यवस्था मतगणना की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है. डीएम ने मतगणना केंद्र के अंदर की गई तैयारियों जैसे टेबलों की साज-सज्जा, सीसीटीवी निगरानी, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा बलों की तैनाती का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न होनी चाहिए. डीएम ने निर्देश दिया कि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए और सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जायें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मतगणना को पूरी सुरक्षा, शुचिता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है