Railway news from Samastipur:स्टेशनों की आय से नौ करोड़ गबन का मामला दर्ज

मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी व विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशनों की सरकारी आय में 9 करोड़ 3 लाख 15 हजार 159 रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है.

By PREM KUMAR | May 7, 2025 11:56 PM

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर/मोहिउद्दीनगर : मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी व विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशनों की सरकारी आय में 9 करोड़ 3 लाख 15 हजार 159 रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर राजकीय रेल थाना बछवाड़ा में मामला दर्ज कराया गया है. शिकायत स्टेशन अधीक्षक मोहिउद्दीननगर सूर्यकांत चौधरी, विद्यापतिधाम मुन्ना कुमार एवं शाहपुर पटोरी के वाणिज्य अधीक्षक सुबोध कुमार राय ने संयुक्त रूप से दर्ज कराई गई है. इसमें कहा गया है कि अक्टूबर 2002 में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक और भारतीय स्टेट बैंक गांधी मैदान पटना के उप महाप्रबंधक के बीच रेल शक्ति प्रोजेक्ट के तहत करार हुआ था. इसके तहत स्टेशन की सरकारी आय को प्रतिदिन एसबीआई में जमा कराना था. जिसकी जिम्मेदारी हिताची कंपनी को दी गई थी. कंपनी की ओर से वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के चमरहरा के शिवदयाल सिंह के पुत्र अनीश रंजन सिंह को यह दायित्व सौंपा गया था. अनीश रंजन सिंह अक्टूबर 2020 से स्टेशन की आय एसबीआई में जमा कर रहा था लेकिन हाजीपुर और सोनपुर की लेखा टीम की जांच में सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2020 से 2025 के बीच अनीश ने 9 करोड़ से ज्यादा की राशि गबन कर ली. जांच के क्रम में यह भी खुलासा किया गया है कि मार्च 2024 से नवंबर 2024 तक की जमा स्लिप और रिकार्ड भी गायब कर दिया गया है. दर्ज शिकायत में बताया गया है कि शाहपुर पटोरी स्टेशन से 4 करोड़ 57 लाख 36 हजार 19 रुपये, मोहिउद्दीननगर से 2 करोड़ 33 लाख 6 हजार 141 रुपये एवं विद्यापतिधाम स्टेशन से 2 करोड़ 12 लाख 72 हजार 999 रुपये गबन किये गये हैं. इसे लेकर अधिकारियों ने आशंका जताई है कि जांच में गबन की राशि में और वृद्धि हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है