Samastipur : नवविवाहिता की फांसी लगाकर हत्या की प्राथमिकी

इस संबंध में मृतका के पिता विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकरा वार्ड 9 निवासी अनिल सहनी ने थाना में केस दर्ज कराया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 24, 2025 5:02 PM

उजियारपुर . थाना क्षेत्र के महिसारी वार्ड 6 निवासी विकास सहनी की पत्नी सरस्वती कुमारी की मौत मामले में मृतका के पिता ने दहेज के लिए उसकी पुत्री को फांसी लगाकर ससुराल वालों द्वारा मार डालने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतका के पिता विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकरा वार्ड 9 निवासी अनिल सहनी ने थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें पति विकास कुमार के अतिरिक्त ससुर अशर्फी सहनी, सास रामसखी देवी, ननद भुखली कुमारी व देवर सुभाष कुमार को नामजद किया है. उन्होंने कहा है कि अपनी पुत्री सरस्वती कुमारी की शादी 19 मार्च को महिसारी के विकास सहनी के साथ की थी. जिसमें उपहार स्वरूप चार लाख रुपए का सामान और जेवरात दिये थे. परंतु उनके ससुराल वाले मोटरसाइकिल एवं 55 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इसी कारण 8 जुलाई को उनकी पुत्री को मारपीट करके घर से भगा दिया था. इसी बीच 16 जुलाई को विकास और उसका पिता अशर्फी सहनी मेरे घर पहुंच कर कहा कि जब तक बाइक और रुपये नहीं देंगे तब तक आपकी पुत्री को नहीं ले जायेंगे. इसी पर दस दिन का समय लेकर मैंने अपनी पुत्री को विदा किया था. परंतु 23 जुलाई की रात्रि करीब दो बजे उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री फांसी लगाकर मर गई है. उन्होंने कहा है कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने ही फांसी लगाकर मार डाला है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के आरोपी पति विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है