NEET UG 2025: कैंडिडेट की जगह सॉल्वर दे रहे थे परीक्षा, बिहार में डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार

NEET UG 2025: समस्तीपुर में NEET-UG 2025 परीक्षा में स्कॉलर बैठाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने एक डॉक्टर और उसके साथी को गिरफ्तार किया, जिन्होंने कैंडिडेट्स की जगह परीक्षा में स्कॉलर बैठाने की कोशिश की थी. पुलिस ने 50 हजार रुपये, तीन मोबाइल और कई एडमिट कार्ड बरामद किए.

By Anshuman Parashar | May 5, 2025 1:59 PM

NEET UG 2025: बिहार के समस्तीपुर में 4 मई को आयोजित NEET-UG 2025 परीक्षा में एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ. पुलिस ने एक डॉक्टर और उसके साथी को गिरफ्तार किया, जिन्होंने ओरिजिनल कैंडिडेट्स की जगह स्कॉलर बैठाने की कोशिश की थी.

गिरफ्तारी में मिले कई अहम सबूत

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक डॉक्टर रंजीत कुमार है, जो बेगूसराय जेल में पोस्टेड था. पुलिस ने इनसे 50 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन, एक कार और कई छात्रों के एडमिट कार्ड बरामद किए हैं.

पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से साजिश हुई नाकाम

ASP संजय पांडे ने जानकारी दी कि पुलिस को टेक्निकल सेल से इस मामले की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने छानबीन तेज की और मोहनपुर पुल के पास दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी रखी है.

Also Read: बीयर की तस्करी में भागलपुर में मचा हड़कंप, पश्चिम बंगाल से आ रही थी शराब की खेप

NEET-UG 2025 परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों की भागीदारी

4 मई को आयोजित NEET-UG 2025 परीक्षा में देशभर से 22 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. यह परीक्षा मेडिकल कॉलेजों, डेंटल कॉलेजों और आयुष कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह के अन्य सदस्य के बारे में जांच शुरू कर दी है. यह मामला एक बड़े पैमाने पर परीक्षा में धोखाधड़ी का प्रतीक बन सकता है, जिसके चलते पुलिस की कार्रवाई और बढ़ सकती है.