Samastipur News:राष्ट्र का सर्वांगीण विकास नागरिकों के कर्तव्य में ही निहित : प्राचार्य
होली मिशन हाई स्कूल की सभी शाखाओं मोहनपुर, काशीपुर, सतमलपुर तथा दलसिंहसराय के प्रांगण में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया.
Samastipur News: समस्तीपुर : होली मिशन हाई स्कूल की सभी शाखाओं मोहनपुर, काशीपुर, सतमलपुर तथा दलसिंहसराय के प्रांगण में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया. झंडोत्तोलन विद्यालय की सचिव सह संस्थापिका विभा देवी के द्वारा किया गया. सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के सम्मानित प्राचार्य अमृत रंजन ने अपने अभिभाषण में सभी को अपने कर्त्तव्य के प्रति सजग करते हुए कहा कि राष्ट्र का सर्वांगीण विकास नागरिकों के कर्त्तव्य में ही निहित है. अत: इस आजादी शब्द को तभी चरितार्थ किया जा सकता है, जब हम सभी नागरिक कर्त्तव्यनिष्ठ होकर देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पित और सजग रहेंगे. विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत संगीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, पैरेड एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से आजादी के इस राष्ट्रीय महोत्सव में चार चांद लगा दिया. विद्यालय की हेड गर्ल आद्या कश्यप ने अपनी संक्षिप्त मार्मिक अभिव्यक्ति से उपस्थित गणमान्य सदस्यों को भाव-विभोर कर दिया. नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति शानदार रही. जिसमें हिमांशु और अन्य 15 बच्चों ने भारत का स्वर्णिम सफर (1947 से 2025) तक प्रस्तुत किया. विद्यालय के संगीत विभाग के शिक्षक शिशिर बनर्जी, सुमन कुमारी तथा राहुल पाठक ने अपनी मधुर आवाज से समां बांधते हुए झंडे को सलामी दी. प्री-प्राइमरी के बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. अंत में शिक्षाविद डॉ. अनिल कुमार के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
