Samastipur : सभी लोगों के मददगार थे नागेन्द्र बाबू : कांग्रेस
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व मंत्री स्व. डॉ नागेन्द्र झा की पुण्यतिथि मनाई गई.
समस्तीपुर . जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व मंत्री स्व. डॉ नागेन्द्र झा की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की. अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने उन्हें बिहार का एक महान नेता बताया. उनके कार्य पर विस्तृत चर्चा की. कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है. मौके पर महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, पंचायत अध्यक्ष जुल्फ़िकार आलम, मो रिजवी, अशोक कुमार, सद्दाम हुसैन, विकास कुमार, महफ़ूज आलम, मो अफजल, मो. नजीर, शशि कुमार, मो. फैयाज, प्रशांत कुमार, मो. राहत, रंजन कुमार, प्रमोद कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
