नाबार्ड रुरल मार्ट की मिथिला पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रहा

मेला में लोगों को अपनी संस्कृति कला को देखकर खुशी मिल रही है तथा लोगों को मिथिला पेंटिंग खूब आकर्षित कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 11:22 PM

पूसा : किसान मेला में नाबार्ड के स्टॉल पर मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट, चीन मील चौक, समस्तीपुर के कलाकार प्रेरणा कुमारी एवं सौम्या सुमन लोगों को मिथिला पेंटिंग युक्त उत्पाद साड़ी, सूट, दुपट्टा, शाॅल, पाग, पर्स, रुमाल, थैला, शर्ट, कुर्ता एवं पेंटिंग की खासियत के बारे में जानकारी दे रही है. मेला में लोगों को अपनी संस्कृति कला को देखकर खुशी मिल रही है तथा लोगों को मिथिला पेंटिंग खूब आकर्षित कर रही है. मौके पर डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण, संवर्द्धन संस्थान अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार, सेल्को के प्रबंधक यशवंत कुमार, विवेक कुमार, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है