Samastipur News:शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारता है संगीत : डॉ सिंह
प्रखंड के बैनी बाजार स्थित शारदा सावित्री अनिल संगीत महाविद्यालय पूसा रोड में वार्षिकोत्सव संगीत समारोह का आयोजन किया गया.
Samastipur News: पूसा : प्रखंड के बैनी बाजार स्थित शारदा सावित्री अनिल संगीत महाविद्यालय पूसा रोड में वार्षिकोत्सव संगीत समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव और सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी से सेवानिवृत्त विज्ञान शिक्षक अरुण कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया. इसके बाद, छात्र-छात्राओं ने अपने मार्गदर्शक गुरु डॉ. सुनील कुमार सिंह बबलू के मार्गदर्शन में जगदंब हमर हे बात सुनू हम जाऊ कतई से बात कहु मंगला चरण गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. छात्राओं ने अपने मार्गदर्शक किशोर ब्रजेंद्र के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर की चित्रकला शिक्षिका अंजना शर्मा ने कार्यक्रम में आकर छात्र छात्राओं के हौसला को बढ़ाया. कलाकार कृष्ण कुमार कन्हैया ने जखन राघव लला क्षति सहाय तखन परवाहे की, बहनी हमार रघुलकुल के पुतिही जिनका से दुनिया जुराए गाकर दर्शकों का मन मोह लिया. डॉ. सुनील कुमार सिंह ने गजल गाकर श्रोताओं को आनंदित किया. डॉ सिंह ने कहा कि संगीत का महत्व जीवन को आनंद, शांति और अर्थ देने में है. संगीत शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधारता है. रचनात्मकता बढ़ाता है. पूर्व जिपा संजय कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार राजा, रामजी कुमार, भोला दास, मनोरंजन झा, प्रभात कुमार तुलसी, संतोष कुमार, नंद किशोर शर्मा, अनामिका रॉय, चांदनी, नेहा प्रिया, साध्वी, खुशबू, शिवानी, अनुष्का आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
